स्वास्थ्य अधिकारी को मोहल्ले की सफाई हेतु पत्र Mohalle Ki Safai Ke Liye Patra

स्वास्थ्य अधिकारी को मुहल्ले की सफाई ठीक तरह से न होने के कारण पत्र लिखो। Aaj hum likhne wale hai Mohalle Ki Safai Ke Liye Patra in Hindi. Nowadays most of you find difficulty in writing a letter in Hindi but not you can write any letter in Hindi language.

Mohalle Ki Safai Ke Liye Patra

1 – मोहल्ले की स्वच्छता हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र।

सेवा में,
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी,
नगर निगम, जालन्धर।

विषय : आवास मोहल्ला पुरानी कचहरी में अस्वच्छता का वातावरण

महोदय,

निवेदन है कि हमारे मोहल्ले में बढ़ती अस्वच्छता सभी निवासियों की चिंता का कारण बनी हुई है। गलियों में जगह-जगह गंदा पानी एकत्र हो रहा है। सीवर की भूमिगत नालियाँ भी कई जगहों पर बंद पड़ी हैं, जिससे दिन-प्रतिदिन मक्खियों एवं मच्छरों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है !

मोहल्ला निवासी इस संदर्भ में स्थानीय सफाई निरीक्षक को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं, परन्तु अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि उक्त मामले की तुरन्त जाँच कराएँ और शीघ्रातिशीघ्र निर्देश जारी करें ताकि सभी मोहल्ला वासी प्रदूषण की बढ़ती मुसीबत से मुक्ति पा सकें। हम सभी मोहल्ला वासी इसके लिए आपके सदैव आभारी रहेंगे।

दिनाक : 25।09।20।।।।।।
भवदीय,
सागर जोशी (समाजसेवी)
एवं
मोहल्ला पुरानी कचहरी
के सभी नागरिक

सेवा में,
                 श्रीमान् स्वास्थ्य अधिकार महोदय,
                 जालन्धर नगर निगम,
                 जालन्धर।

महोदय,

           मैं इस पत्र द्वारा आपका ध्यान अपने मुहल्ले में सफाई के कुप्रबन्ध की ओर दिलाना चाहता हूं। मुझे विश्वास है कि आप ऐसे कदम उठाएगे जिन से मुहल्ले की सफाई का अच्छा प्रबन्ध हो।


           यह तो आप जानते ही हैं कि बरसात के दिन समीप हैं। पहली बात यह कि मुहल्ले की सफाई करने वालें ठीक तरह सफाई नहीं करते। उन्हें बदल दीजिए या काम काज ठीक करवाएं। दूसरी बात कि मुहल्ले में कूड़ाकरकट फेंकने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है और कूड़ा इधर-ऊधर बिखरता रहता है। तीसरी बात है कि नालियों का प्रबन्ध ठीक नहीं। नालियों का पानी गढ़ों में भर जाता है और मच्छर पैदा होते है। दुर्गन्ध इतनी उठती है कि कोई व्यक्ति बिना नाक ढके गुज़र नहीं सकता। मुहल्ले वालों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। अतः इन कठिनाइयों को दूर कीजिए।

भवदीय,
कीमती लाल जैन,
एन. डी. 181 बी
फतेहपुर
जालन्धर शहर।

Suggestion Letter for Public Issue in Hindi

Letter to deputy commissioner in Hindi

Letter to Chief Minister in Hindi

2 – मोहल्ले की स्वच्छता हेतु स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र।

सेवा में,
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी,
नगर निगम, जालन्धर।

विषय : आवास मोहल्ला पुरानी कचहरी में अस्वच्छता का वातावरण

महोदय,

निवेदन है कि हमारे मोहल्ले में बढ़ती अस्वच्छता सभी निवासियों की चिंता का कारण बनी हुई है। गलियों में जगह-जगह गंदा पानी एकत्र हो रहा है। सीवर की भूमिगत नालियाँ भी कई जगहों पर बंद पड़ी हैं, जिससे दिन-प्रतिदिन मक्खियों एवं मच्छरों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है !

मोहल्ला निवासी इस संदर्भ में स्थानीय सफाई निरीक्षक को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं, परन्तु अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि उक्त मामले की तुरन्त जाँच कराएँ और शीघ्रातिशीघ्र निर्देश जारी करें ताकि सभी मोहल्ला वासी प्रदूषण की बढ़ती मुसीबत से मुक्ति पा सकें। हम सभी मोहल्ला वासी इसके लिए आपके सदैव आभारी रहेंगे।

दिनाक : 25.09.20.. भवदीय,

सागर जोशी (समाजसेवी)
एवं
मोहल्ला पुरानी कचहरी
के सभी नागरिक

Shok Samvedana Patra in Hindi

Essay on cleanliness in Hindi

Letter to Principal for Character Certificate in Hindi

Thank you for reading the Letter to clean the neighborhood in Hindi. Send your feedback through the comment box.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *