मातृ दिवस पर निबंध Mother Day Essay in Hindi

Learn Mothers Day Essay in Hindi. मातृ दिवस पर निबंध। कक्षा 1, 2, 3, 4, 5 के बच्चों और विद्यार्थियों के लिए मातृ दिवस पर निबंध हिंदी में।

Mothers Day Essay in Hindi – मातृ दिवस पर निबंध

hindiinhindi Mothers Day Essay in Hindi

Mothers Day Essay in Hindi 150 Words

इस साल मातृ दिवस 13 मई 2018 को मनाया जायेगा। मातृ दिवस सभी माताओं को समर्पित है। मातृ दिवस सभी बच्चों के लिए खुशी का दिन होता है। मातृ दिवस का दिन भारत की सभी माताओ को समर्पित एक यादगार दिन है। मॉ हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति है। वह एक है जिसके बिना हमारा जीवन अधूरा है। हर साल यह मई के महीने में दूसरे रविवार को आता है। बच्चे इस दिन ग्रीटिंग कार्ड और उपहार अपने माताओं को देते है। बच्चे अपने हाथ से बने ग्रीटिंग भी अपनी माँ को देते है।

परिवार में इस दिन को कुछ विशेष व्यंजन बनाकर मनाया जाता है। स्कूल में इस दिन नृत्य, भाषण, गायन जैसी गतिविधियाँ होती है। बच्चे अपनी माताओं को स्कूल में बुलाकर इस दिन का जश्न मनाते है। बच्चों इस दिन को अपनी माँ के साथ मनाते हुए बहुत खुश होते है। माँ भी अपने बच्चों को प्यार व आर्शीवाद देती है। हमे अपनी माँ का सम्मान करना चाहिए।

Essay on Mother Teresa in Hindi

Essay on mother in Hindi

Essay on grandmother in Hindi

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *