Mouth Smell Solution in Hindi मुंह की बदबू के लिए घरेलू नुस्खे
|Learn mouth smell solution in
Mouth Smell Solution in Hindi
दोस्तों आज हम बात करेंगे एक ऐसी समस्या की जो ज्यादातर हमें देखने को मिलती है – मुँह की दुर्गंध यानी माउथ स्मैल। मुँह की दुर्गंध एक ऐसी समस्या है जिसके चलते हमें कई बार समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि लोगों के बीच में हमें शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ती है। हमारे अपने ही हमसे दूरी बना लेते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इस समस्या का समाधान कुछ घरेलू उपायो के जरिए।
- उपाय नंबर 1 – पहले उपाए में हमें जरूरत पड़ेगी लोंग की जो बहुत ही आसानी से घर में मौजूद होती है। अगर आपको लगता है कि आपके मुंह से दुर्गंध आ रही है तो आप खाने के बाद 1 लोंग को अपने मुंह में रखकर चूसे। इससे ना केवल आपके मुंह की दुर्गंध दूर होगी बल्कि दांतो की दूसरी समस्याएं भी बिलकुल ठीक हो जाएँगी।
- उपाय नंबर 2 – इसमें हमको जरूरत पड़ेगी सौंफ की। दोस्तों सौंफ मुंह की दुर्गंध के लिए काफी गुणकारी होती है। इसके सेवन करने से ना सिर्फ मुंह की दुर्गंध दूर होती है बल्कि उसकी खुश्की, सूखी खांसी और आवाज़ के बैठने जैसे रोग भी ठीक हो जाते है। दोस्तों आपने देखा होगा कि होटलों में खाने के बाद सोंफ देने का प्रचलन काफी है और यह प्रचलन काफी पुराना भी है, शायद इसी वजह से खाने के बाद अगर आप सोंफ का सेवन करते हैं तो आपके मुंह से मुंह की दुर्गंध जो है वह समस्या दूर हो जाती है।
- उपाय नंबर 3 – इसमें हमको जरूरत पड़ेगी पानी और नींबू के रस की। यह उपाय छोटी सा है जिसके लिए हम लेंगे गिलास जिसमे हम डालेंगे पानी और थोड़ा सा नींबू का रस। नींबू और पानी को मिक्स करके इस मिश्रण से खाना खाने के बाद कुर्ला करेंगे तो आपके मुंह की दुर्गंध की समस्या दूर हो जाएगी। दोस्तों यह छोटे छोटे से उपाय हैं जो आपकी समस्या को न सिर्फ दूर करते हैं बल्कि आपकी परेशानी को जड़ से खत्म करने की कोशिश करते हैं।
How to remove dark circles in Hindi
Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।