Essay on My Best Friend in Hindi मेरा प्रिय मित्र पर निबंध
|We have written my best friend essay in Hindi. मेरा प्रिय मित्र पर निबंध/ mere
Now you can edit 10 lines on my best friend in Hindi, my best friend paragraph in Hindi and speech on friendship in Hindi.
Essay on My Best Friend in Hindi
Essay on My Best Friend in Hindi 200 Words
मेरे कई दोस्त हैं लेकिन रेहान मेरा सबसे अच्छा दोस्त है। वह मेरा सहपाठी भी है। हम स्कूल में एक ही डेस्क पर बैठते हैं। हम एक साथ विद्यालय भी जाते हैं। हम अपने अधिकांश समय एक साथ बिताते हैं। रेहान में कई गुण हैं। वह एक आदर्श छात्र है। वह स्कूल आने में कभी देरी नहीं करता है। उसका व्यवहार अन्य छात्रों के लिए आदर्श है। वह पढाई में बहुत अच्छा है और अपने कक्षा में हमेशा प्रथम आता है। वह सरल जीवन और उच्च सोच में विश्वास रखता है और वह बहुत ही विनम्र स्वभाव का विद्यार्थी है। उसकी स्कूल पोशाक हमेशा साफ सुथरी होती है। उसके पिता एक प्रसिद्ध डॉक्टर हैं और उनकी मां भी एक डॉक्टर हैं। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। उसके मम्मी पापा उससे बहुत प्यार करते हैं। रेहान अपने माता – पिता का आँखों का तारा है।
रेहान हमेशा दूसरों से अच्छी बातें सीखने की कोशिश करता है। वह गरीबों और जरूरतमंदों की हमेशा मदद करता है। वह मेरे अध्ययन के लिए भी बहुत मददगार है। वह हमारी स्कूल क्रिकेट टीम का कप्तान है। रेहान ने विद्यालय के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट में कई ट्राफियां जीती हैं। वह एक अच्छा गायक भी है। मुझे अपने दोस्त पर गर्व है।
Essay on My Best Friend in Hindi 300 Words
मेरा प्रिय दोस्त सबसे अलग है जिससे मैं अपनी भावनाओं को साझा कर सकता हूँ, उसका नाम अभिनव है। वह हमारे घर के पास में ही रहता है। हम एक ही कक्षा में है और हम दोनो कक्षा – 3 में मिले थे। वह हमारी कक्षा का सबसे होनहार छात्र है। हम एक साथ कक्षा में बैठते है और अपनी हर चीज को बिना किसी कठिनाई के साझा करते है। हम एक दूसरे की जरूरतों को अच्छी तरह से समझते है। वह स्वभाव में भी बहुत अच्छा है। वह दिखने में लम्बा, सुन्दर और स्मार्ट है। वह बहुत आज्ञाकारी है। वह पढाई में भी बहुत अच्छा है वह अपने स्कूल के काम को बडे ध्यान से करता है। वह हमारी कक्षा अध्यापिका का प्रिय छात्र है क्योंकि वह सभी शिष्टाचारों का पालन करता है।
हम अपना खाना भी साझा करते है। वह मेरी भावनाओं का सम्मान करता है और हमेशा मेरी मदद करता है। हम दोनो की ज्यादातर आदते एक जैसी है। हमे संगीत सुनना, कार्टून देखना और घर पर लूडो खेलना भी बहुत पसंद है। हम खेल के मैदान में भी एक दूसरे का ध्यान रखते है। जब हम दोनों में से एक स्कूल नही जाता तो हम अपनी स्कूल की कापी भी साझा करते है। हमें ड्राईंग करना भी बहुत पसंद है। हम अपने अपने माता पिता के साथ गर्मियों की छुट्टीयों में धूमने जाते है मुझे अपने प्रिय मित्र पर गर्व है।
Essay on My Best Friend in Hindi 350 Words
मेरे प्रिय मित्र का नाम धीरज है। मैं और मेरा मित्र गुरुकुल विद्या मंदिर नाम के विद्यालय में एक साथ पढ़ने जाते है। हम दोनों एक ही कक्षा में पढ़ते है। हम विद्यालय में एक साथ खाना खाते हैं और एक दूसरे के साथ खाना बांटते भी है। धीरज पढ़ाई में भी बहुत होशियार है, वह हर बार अव्वल नंबर से पास होता है। पहले मैं पढ़ाई में बहुत कमजोर था लेकिन जब से धीरज और मेरी गहरी दोस्ती हुई है तब से मैं भी हर बार अव्वल नंबर से पास होता हूं।
धीरज मेरे घर के पास ही रहता है। वह कभी कभी मेरे घर भी आता है और मेरे माता पिता उसे बहुत पसंद करते है। धीरज के पिताजी व्यापारी हैं और माताजी गृहणी है। धीरज हमेशा खुश रहता है और मुझे भी खुश रखता है। मेरा मित्र धीरज स्वभाव का बहुत ही अच्छा है, हमारी बचपन से ही अच्छी दोस्ती है। अगर कभी मुझसे गलती भी हो जाती है तो वह मुझे माफ कर देता है।
वह सदा बड़ों का आदर करता है। उसकी सबसे अच्छी आदत यह है कि वह शाम को जल्दी सोता है और सुबह जल्दी उठकर सैर करने जाता हैं। धीरज समय का बड़ा पाबंद है वह कभी भी समय का दुरुपयोग नहीं करता है। वह हमेशा मुस्कुराता रहता है जिसके कारण जो भी उसे देखता है वह खुश हो जाता है। जब भी मैं किसी मुसीबत में होता हूं तो वह सदा मेरे साथ खड़ा होता है और मेरा साथ निभाता है। जब भी मैं निराश होता हूं तो वह मुझे हौसला देता है और कभी न हारने की सलाह देता है। वह सही मायनों में मेरा सबसे प्रिय मित्र है।
वह अच्छा मित्र होने के साथ-साथ एक अच्छा भाई भी है और अच्छा पुत्र भी है। मुझे गर्व है कि मुझे धीरज जैसा प्रिय मित्र मिला। शुक्रिया ! ऐ दोस्त मेरी जिन्दगी में आने के लिए, हर लम्हे को इतना खूबसूरत बनाने के लिए, तू है तो हर खुशी पर मेरा नाम लिख गया है, शुक्रिया ! मुझे इतना खुशनसीब बनाने के लिए…
More Hindi Essay
How I Spent My Summer Vacation Letter in Hindi
Birthday Invitation Letter to Friend in Hindi
Letter to your Friend Describing your Birthday Party in Hindi
Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।