My Village Essay in Hindi मेरा गाँव पर निबंध
|Know information about my village in Hindi. Read मेरा गाँव पर निबंध My Village Essay in Hindi for students of class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12.
My Village Essay in Hindi
My Village Essay in Hindi 150 Words
मेरे गाँव का नाम विश्रामपुर है। यह समुद्र के किनारे स्थित है। मेरा गाँव सदरता, ताजगी और शांति का मिलाप हैं। साल भर यहां कई तरह के फल और फूल उगते हैं। यहाँ उगाया गया अनाज शुद्ध, स्वच्छ और पौष्टिक होता है। मेरे गाँव में लगभग 2000 लोग रहते हैं। खेती कई ग्राम वासियोंका मुख्य व्यवसाय है। गाँव में एक बड़ा तालाब है जिसके कारण लोगों को पानी की समस्या नहीं होती। तालाब के किनारे भगवान श्री कृष्णजी का एक संदर मंदिर है। सभी ग्राम वासी यहाँ भक्तिभाव से पूजा करते हैं। बच्चों के लिए गाँव में एक सरकारी स्कूल है। मेरे गाँव में एक अस्पताल, डाकघर और बैंक भी है। मेरे गाँव के लोग -साधारण जीवन जीते हैं और आपस में भाईचारे के साथ रहते हैं। मैं अपने गांव से बहुत प्यार करती है और मुझे लगता है कि यह सबसे सुंदर जगह है।
My Village Essay in Hindi 400 Words
भारत गांवों का देश है। भारत की जनसंख्या का आधे से भी ज्यादा हिस्सा आज भी गांव में ही निवास करता है। मेरा गांव भारत के लाखों गांवों जैसा ही है। लगभग चार-सौ घरों की इस छोटी-सी बस्ती का नाम कपडवज है। मेरा गाँव में प्रकृती की शोभा हैं, स्नेहभरे लोग हैं, धर्म की भावना हैं और मनुष्यता का प्रकाश है। हमारे गांव के ज्यादातर लोग कृषि और पशु पालन पर ही निर्भर है। मेरे गाँव में सिंचाई का अच्छा प्रबंध है।
हमारे गांव में पक्की सड़कों एवं बिजली की व्यवस्था है। हमारे गांव में बैंक और एक छोटा पोस्ट ऑफिस भी है। यहां के सभी लोग हसमुख और मिलनसार है। हमारे गांव के कुछ लोग अपनी आजीविका चलाने के लिए कुटीर उद्योग भी चलाते हैं। मेरे गांव के लोग बड़ा ही सीधा – सादा जीवन जीते हैं। वह सादे कपड़े पहनते है और सादा भोजन खाते है। मेरे गाँव में सभी धर्मो के लोग हैं, जो आपस में मिलजुल कर रहते हैं। मेरे गाँव में उत्सवों और मेलों की धूम होती है। त्योहारों के अवसर पर लोग आपस में मिलते – जुलते हैं। मेरे गाँव के लोग आपसी सूख-दुःख में एक-दसरे का पूरा साथ देते हैं।
हमारे गांव के लोग रात को जल्दी सो जाते हैं और सुबह जल्दी उठकर खेतों में काम करने चले जाते हैं और पूरे दिन कठिन परिश्रम करते है। हमारे गांव का वातावरण शहरों की तुलना में बहुत ही ठंडा है और प्रदूषण रहित है जिससे यहां के लोगों को गंभीर बीमारियां नहीं होती है। हमारे गांव में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है। यहां पर किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं पाई जाती हैं। हमारे गांव में खेल के लिए एक बहुत बड़ा मैदान है, जहां पर हम सुबह शाम कबड्डी, क्रिकेट, खो-खो जैसे खेल खेलते हैं।
हमारे गांव के विकास कार्यों को देखने के लिए एक पंचायत भी बनाई गई है। ग्रामपंचायत ने हमारे गाँव की कायापलट कर दी है। हमारे गाँव तेजी से उन्नति कर रहा हैं। ग्रामवासियों को गाँवों में ही रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। हमारे गांव में शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत काम हुआ है। हमारे गांव में छोटे बच्चों की शिक्षा के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत आंगनबाड़ी भी खोली गई है। गाँव में आपसी विवाद को अधिकतर पंचायत में ही सुलझा लेते हैं। कभी-कभी मेरे गाँव में भजन-कीर्तन का कार्यक्रम भी होता है।
चारों ओर खेतों की हरियाली गाँव की शोभा बढ़ा रही है। गाँव की आबोहवा में जीना सचमुच आनंददायी होता है। हमारा गांव सही मायनों में एक आदर्श गांव है।