Information about History of Narmada River in Hindi

Read information about Narmada River in Hindi language. नर्मदा नदी की जानकारी। कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए नर्मदा नदी की जानकारी हिंदी मे। History of Narmada River in Hindi for students. Learn more about the History of Narmada River in Hindi to score well in your exams.

hindiinhindi Narmada River in Hindi

History of Narmada River in Hindi

नदियाँ अपने पानी से हमारे खेतों को सींचती हैं और हमें जीवनदान देती हैं, इसलिए हम उन्हें देवी-देवताओं का दर्जा देते हैं। लेकिन उन्हें यह सम्मान देने की एक वजह और है, वो यह कि हमारी पवित्र पुस्तकों में उन्हें बहुत ऊँचा स्थान दिया गया है और उनकी महिमा का बखान किया गया है। नर्मदा नदी भी एक ऐसी ही नदी है। इसके बारे में महाभारत और रामायण में काफी कुछ लिखा गया है। यह भारत के मध्य प्रदेश और गुजरात राज्य में बहने वाली एक प्रमुख बारहमासी नदी है। इसकी उत्पत्ति महाकाल पर्वत के अमरकंटक शिखर से है। यह मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में अमरकंटक से निकल मंडला और जबलपुर होकर गुजरती है। लंबा रास्ता पार कर यह गुजरात के भरुच शहर पहुँचती है।

और अंत में खंभात की खाड़ी में जा गिरती है। इसकी कुल लंबाई 1310 किलोमीटर है। यह उत्तर और दक्षिण भारत को अलग करती है। इस नदी के मुहाने पर डेल्टा नहीं है। जबलपुर के पास भेड़ाघाट में नर्मदा जलप्रपात बहुत प्रसिद्ध है। सुकून और आराम देने के कारण इसे नर्मदा और चुलबुली होने के कारण रेवा कहा गया है। असंख्य जड़ी-बूटियों और वृक्षों के बीच से बहती हुई नर्मदा को मध्यप्रदेश की जीवन-रेखा भी कहते हैं।

पवित्रता में इसका स्थान गंगा के तुरंत बाद आता है। कहा जाता है कि गंगा में स्नान करने से जो पुण्य प्राप्त होता है, वह नर्मदा के दर्शन मात्र से ही प्राप्त हो जाता है। पूरे देश में यही एकमात्र ऐसी नदी है, जिसकी परिक्रमा की जाती है। सैकड़ों पैदल यात्री 2600 किलोमीटर की यात्रा 3 वर्ष, 3 माह और 13 दिन में पूरी कर स्वयं को धन्य मानते हैं। इसके किनारे अमरकंटक, ओंकारेश्वर, नेमावर, महेश्वर आदि तीर्थस्थल हैं, जहाँ दूर-दूर से भक्त आते हैं। नर्मदा के उद्गम स्थान पर इसका एक मंदिर बनाया गया है, जहाँ इसकी एक देवी के रूप में मूर्ति भी लगाई गई है। नर्मदा के किनारे सैकड़ों तीर्थस्थल और मंदिर तो हैं ही, अनेक स्थानों पर इसका सौंदर्य भी अद्भुत है। संगमरमरी सफेद चट्टानों को चीरते हुए इसे बहते देखने का नजारा अत्यंत सुकून देता है।

More topics in Hindi

भारत की नदियाँ पर निबंध

गोदावरी नदी की जानकारी

जल की महत्ता पर निबंध

History of Red Fort in Hindi

Essay on Save Water in Hindi

Vidyalaya Mein Pani Ki samasya Hetu pracharya ko Patra

Thank you for reading. Don’t forget to write your review.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *