How to Remove Pimples in Hindi मुंहासों के घरेलू नुस्खे
|We are going help you to get rid of face pimples within few days. Learn how to remove Pimples in Hindi. Easy homemade beauty tips for pimples in Hindi and acne treatments in Hindi. Finally, we have added a face pimple solution in Hindi. पिम्पल्स के लिए घरेलू नुस्खे इन हिंदी।
How to Remove Pimples in Hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं पिंपल्स की समस्या यानि की मुहांसों की समस्याओं का सरल उपाय। दोस्तों देखा जाता है कि पिंपल्स की प्रॉब्लम यानि मुहांसों की समस्या युवा उम्र के शुरू होने पर ही देखने को मिलती है। अगर इस दौरान हम थोड़ा सा ध्यान इस तरफ कर ले तो आपकी यह समस्या हो जाती है छु-मंतर। तो आपको बताते हैं कुछ सरल उपाय।
उपाय नंबर 1 – इसके लिए हमें सामग्री चाहिए समुद्री नमक और जैतून का तेल जिसे हम ओलिव आयल भी कहते है। चलिए त्यार करते है पेस्ट जिसके लिए हमे चाहिए एक खाली कटोरी। पहले समुंद्री नमक को पाउडर बनाने के लिए उसे कूट लेंगे। कटोरी में समुंद्री नमक के साथ डाले दो चम्मच जैतून का तेल और फिर अच्छे से इसको हम पेस्ट बना लेंगे। एक बात का ध्यान रखें कि आप जब भी इस मिश्रण को अपने फेस पर यानी पिंपल्स पर लगाने लगे तो उससे पहले चेहरे को साफ पानी से धो लें। उसके बाद इस पेस्ट को जहां जहां फेस पर पिंपल्स है उस पर लगा करें। फिर उसे रात भर यूं ही लगा रहने दें, सुबह उठकर साफ तौलिए से अपने फेस को साफ़ कर लें। इसको रोजाना लगाने से आप देखेंगे कि आप के पिंपल्स कैसे छूमंतर हो जाते हैं।
उपाय नंबर 2 – इसके लिए हमें सामग्री चाहिए – गुलाब जल और लेमन जूस। एक छोटी कटोरी में एक चम्मच गुलाब जल ले। अगर आप एक चम्मच गुलाब जल ले रहे हैं तो याद रखे की आपको उतना ही निम्बू का रास भी लेना है। अगर आप 2 चम्मच गुलाब जल ले रहे है तो आपको 2 चम्मच ही निम्बू का रस लेना है। अब आपको एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच नींबू रस को मिला लेना है। इस घोल को अब अपने पिंपल्स पर अप्लाई करें। रोजाना इसे दोहराने से आप देखेंगे कि किस तरह आपके पिंपल्स गायब हो जाते हैं। दोस्तों इसके इलावा आपको खाने में सेब, संतरा, नींबू और गाजर का सेवन नियमित रूप पर करना है या फिर इनका एक गिलास जूस भी पी सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि अपने पिंपल से छेड़छाड़ बिल्कुल ना करें, ऐसा करने से आपके चेहरे पर दाग भी पढ़ सकते हैं।
Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।