Homemade Tips for Pink Lips in Hindi गुलाबी होठों के लिए घरेलू नुस्खे और प्राकृतिक उपाय
|Today we are adding one of the most searched things in the entire world i.e homemade tips for Pink Lips in Hindi. Learn how to get pink lips naturally in Hindi and how to make lips pink naturally home remedies in Hindi. गुलाबी होठों के लिए घरेलू नुस्खे और प्राकृतिक उपाय।
Homemade Tips for Pink Lips in Hindi
हमारी मुस्कान ही लोगो की बीच हमारी झांप छोड़ती है और हमारे व्यक्तित्व को निखारती है, लेकिन ऐसा तभी मुमकिन है जब आपके होंठ खूबसूरत हो, और आपके व्यक्तित्व की साथ साथ वो भी लाजवाब हो तो फिर कहने ही क्या। तो आज हमारा विषय है कि कैसे अपने होंठो को गुलाबी बनाएं और कैसे करे अपने होंठो की सही तरीके से देखभाल।
तो चलिए आपको बताते है उपाए।
- पहला उपाय – पहले उपाए के लिए आपको इस सामग्री की जरूरत पड़ेगी – भूरी चीनी, शहद और निम्बू का रस। एक छोटी सी कटोरी में भूरी चीनी का एक चमच और शहद की कुछ बुँदे। शहद उतना ही डाले की उसका पेस्ट बन जाए। फिर इसमें निम्बू रस की कुछ बुँदे मिलाए। पेस्ट बनाते समय इस बात का ख्याल रखे की पेस्ट न ज्यादा गाढ़ा हो और न ही ज्यादा पतला हो। अब इस पेस्ट को अपने होंठो पर लगाए लेकिन इसे लगाने से पहले अपने होंठो को अच्छे से साफ कर ले। कुछ देर लगाने की बाद इस पेस्ट को सादे पानी से धो ले और फिर तुरंत बादाम तेल का इस्तेमाल अपने होंठो पर करे। आप जानेंगे की आपके होंठ न सिर्फ गुलाबी हो जायेंगे और अगर आप इसे नियमित रूप से करेंगे तो आपके होंठो का स्वस्थ भी अच्छा रहेगा।
- दूसरा उपाय – दूसरे उपाए में हमे चाहिए शहद, टमाटर का जूस, वैसलीन और रुई। सबसे पहले अपने हाथो की उंगलियों से वैसलीन को अपने होंठो पर अच्छे से मसाज करेंगे। मसाज करके कुछ समय तक प्रतीक्षा करे और फिर होंठो पर शहद लगाए। फिर रुई को टमाटर जूस में भिगोकर उसे होंठो पर लगभग आधे मिनट तक लगाए रखना है। आधा मिनट लगाए रखने की बाद रुई को हटाकर हम फिर से वेसिलीन का इस्तेमाल करेंगे। आप देखेंगे की जब आप रोज़ाना इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपके होंठ न सिर्फ गुलाबी बनेगे बल्कि आपके होंठो का जो स्वास्थ्य है वो भी बरकरार रहेगा।
ये ऐसे छोटे छोटे उपाए होते है जिन्हे आप घर पर करते है और जिनके लिए आपको किसी भी डॉक्टर की जरूरत नहीं होती क्युकी हमारा डॉक्टर हमारी रसोई मे ही, हमारे घर मे ही मौजूद होता है।
इनके इलावा आपको कुछ बातो का अवश्य ध्यान रखना चाहिए जैसे कि आपको कभी भी अपने होंठो को रगड़ कर साफ नहीं करना चाहिए। होंठो पर अच्छे गुणवत्ता वाली लिप-स्टिक या लिप-ग्लॉस लगानी चाहिए। रात को सोने से पहले अपनी लिपस्टिक को हटाना, कभी भी नहीं भूलनी चाहिए। ये छोटी छोटी बाते है और अगर हम इन्हे ध्यान में रखेंगे तो आपके होंठ हमेशा खूबसूरत बने रहेंगे।
How to remove Pimples in Hindi
Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।