Police Aayukt ko Loud Speakers ko band karne hetu patra in Hindi

Police Aayukt ko Loud Speakers ko band karne hetu patra in Hindi for all students of class 1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10, 11 and 12. Most students find difficulty in writing letter on new topics but you don’t need to worry now. Read and write this letter in your own words. लाउड स्पीकरों के कारण शोर से उत्पन्न होने वाली असुविधाओं की ओर ध्यान दिलाते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र।

On new topics but you don’t need to worry now. Read and write this essay in your own words.

hindiinhindiPolice Aayukt ko Loud Speakers ko band karne hetu patra in Hindi

Police Aayukt ko Loud Speakers ko band karne hetu patra in Hindi

लाउड स्पीकरों के कारण शोर से उत्पन्न होने वाली असुविधाओं की ओर ध्यान दिलाते हुए पुलिस
अधीक्षक को पत्र

परीक्षा भवन
नई दिल्ली

दिनांक 5 मार्च 20xX

सेवा में
पुलिस अधीक्षक
पटेल नगर
नई दिल्ली

विषय – लाउड स्पीकरों से होने वाली असुविधा हेतु

महोदय

आधुनिक समय में लाउड स्पीकरों का प्रयोग किया जाना एक साधारण बात है। प्रतिदिन ऐसे अनेक कार्यक्रम होते रहते हैं, जिनमें लाउड स्पीकरों का खुलकर प्रयोग किया जाता है। मैं आपका ध्यान इसी और आकर्षित करना चाहता हूँ। इन दिनों सभी बच्चों की परीक्षाएँ चल रही हैं। उनके लिए यह समय अत्यंत महत्त्वपूर्ण है।

मंदिरो, मस्जिदों, गुरुद्वारों, विवाह-उत्सवों आदि में लाउड स्पीकरों का प्रयोग किया जाता है। जागरण के दौरान पूरी रात लाउड स्पीकरों से आवाजें आती रहती हैं जिससे निवासियों को परेशानी होती है। विद्यार्थियों की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए हमारे क्षेत्र में लाउड स्पीकरों के अनियंत्रित प्रयोग पर रोक लगाएँ तथा इसके प्रयोग के संबंध में बनाए गए नियमों का कड़ाई से पालन करवाएँ।

सधन्यवाद
भवदीय
क। ख। ग।

Other Letters in Hindi

Suggestion Letter for Public Issue in Hindi

Apology Letter to Father in Hindi

Letter to deputy commissioner in Hindi

Letter to Chief Minister in Hindi

Bimari ke Karan Avkash Prarthna Patra

Thank you for reading. Do not forget to give your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *