Pratham aane par mitra ko badhai patra

Pratham aane par mitra ko badhai patra. Sometimes students or adult find problems in writing a letter to friends. It is a unique experience nowadays when most people send messages. But you can email a letter to a friend in Hindi. कक्षा में प्रथम आने पर मित्र को बधाई पत्र।

hindiinhindi Pratham aane par mitra ko badhai patra

Pratham Aane Par Mitra ko Badhai Patra

मित्र को परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए पत्र

परीक्षा भवन
दिल्ली
6 जून 20XX
प्रिय हिमांशु
मधुर स्मृति

मैं यहाँ पर कुशलपूर्वक हूँ और तुम्हारी कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। गत सप्ताह मुझे तुम्हारा पत्र मिला। यह जानकर बहुत खुशी हुई कि तुमने अपनी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए तुम्हें मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई हो। भविष्य में भी तुम इसी प्रकार सफलता प्राप्त करके अपने विद्यालय तथा माता-पिता का नाम रोशन करो।

मित्र, तुम्हारी इस सफलता से मेरे माता-पिता भी बहुत प्रसन्न हैं। वे भी तुम्हें आशीर्वाद भेज रहे हैं। तुम्हारी सफलता हम सबके लिए गौरव की बात है। ईश्वर करे जीवन में तुम इसी प्रकार सफल होते रहो। मेरी ओर से माता जी तथा पिता जी को बधाई देना तथा प्रणाम कहना।

तुम्हारा मित्र
क। ख। ग।

Congratulations Letter on Getting a Job in Hindi

Griha Pravesh Invitation Letter in Hindi

Letter of Congratulation to a Friend on his Birthday in Hindi

Letter to deputy commissioner in Hindi

Letter to Grandmother in Hindi

Board ki Pariksha me Pratham aane par Badhai Patra

Thank you for reading. Don’t forget to write your review.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *