Ramayana Drama Script In Hindi – नारद जी का शिवपुरी जाना

सीन नंबर २ – Scene Number 2
नारद जी का शिवपुरी जाना
पात्र : शिवजी और नारद जी

(नमो नारायण के के गले मिलना)

शिवजी: आइए, आइए नारद जी बिराजिये, बड़ी देर के बाद दर्शन दिए, कहो आनंद चित् तो हो.

नारदजी: महाराज, आज मैंने कामदेव को जीत लिया है.

शिवजी: नारदजी, तुम मेरे को बहुत प्रिय हो, मैं तुमको तुम्हारे हित की बात बता कहता हूं, सो ध्यान से सुनिए नारदजी.

(शेयर)
जो कथा आपने मेरे को सुनाई है, किसी और को मत सुनाना,
जो कथा मुझे सुनाई है, कहना न विष्णु के आगे ये है बार-बार विनती मेरी, दीजिये मुझे वर माँगा ये,
यदि वहा पर प्रसंग चले भी तो, उसको उसी समय उठाना न,
तुम योगेश, योगिया है यही तुम्हे, उनसे यह बात छुपाना तुम.

नारदजी: वाह, वाह, किया खूब कही, कियु न बताऊ, वाह महाराज वाह, आपका नाम भी भोले नाथ है, और आप है भी भोले.

ड्राप

Keep reading Hindi drama script

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *