Biography of Sachin Tendulkar in Hindi सचिन तेंदुलकर की जीवनी
|Read Sachin Tendulkar information in Hindi, Sachin Tendulkar biography in Hindi, Sachin Tendulkar history in Hindi. सचिन तेंदुलकर की जीवनी। कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए सचिन तेंदुलकर का जीवन परिचय हिंदी में। Sachin Tendulkar essay in Hindi. Learn about Sachin Tendulkar
Biography of Sachin Tendulkar in Hindi
दुनिया के किसी भी कोने में क्रिकेट के दीवानों से उनके चहेते खिलाड़ी का नाम पूछा जाए, तो शायद अधिकतर लोग सचिन तेंदुलकर का ही नाम लेंगे। आखिर वे उन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होंने अपने शानदार खेल से अपने ढेरों प्रशंसक तो बनाए ही, साथ ही क्रिकेट को भी लाखों लोगों का पसंदीदा खेल बना दिया। चाहे वन डे क्रिकेट की बात हो या टेस्ट क्रिकेट की, बल्लेबाज़ी में शायद ही ऐसा कोई रिकॉर्ड हो जो उनके नाम न हो। मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन रमेश तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल, 1973 को मुंबई में हुआ। उनके पिता रमेश तेंदुलकर मराठी उपन्यासकार थे। सचिन को क्रिकेट का शौक अपने बड़े भाई अजित तेंदुलकर को देखकर हुआ। वे बचपन में अपने स्कूल में खूब क्रिकेट खेला करते थे। उनका खेल देख उनके भाई अजित को लगा कि सचिन एक अच्छे खिलाड़ी बन सकते हैं, इसलिए वे उन्हें कोच रमाकांत आचरेकर के पास ले गए। उन्होंने सचिन को खेल की बारीकियाँ सिखाईं। स्कूल-स्तर पर भी सचिन ने अपने बचपन के दोस्त विनोद कांबली के साथ अच्छा खेल दिखाया।
सचिन ने अपना पहला टेस्ट क्रिकेट 1989 में 16 साल की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेला, जिसमें उन्होंने 15 रन बनाए। इसी साल उन्होंने अपना पहला एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट भी पाकिस्तान के ही खिलाफ खेला। उन्होंने सबसे मजबूत समझी जाने वाली ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के खिलाफ बहुत बार बेहतरीन खेल दिखाया। सर डोनाल्ड ब्रेडमैन ने एक बार कहा था कि सचिन के खेलने का तरीका उन्हें अपने खेल की याद दिलाता है। यहाँ तक कि सर ब्रेडमैन ने क्रिकेट की अपनी जिस आदर्श टीम का सपना देखा था, उसमें सचिन भी शामिल थे। सचिन ने हमेशा नए रिकॉर्ड बनाए हैं और पुराने तोड़े हैं। 17 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक बनाया और 25 साल की उम्र तक वे ऐसे 16 शतक बना चुके थे। उन्होंने वन डे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक बनाए हैं। वे दो बार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे। वे अंतर्राष्ट्रीय वन डे क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर हैं। यहाँ तक कि अंतर्राष्ट्रीय वन डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा ‘मैन ऑफ द मैच’ भी उन्हीं के नाम हैं। सचिन के इन रिकॉर्ड्स को ध्यान में रखते हुए उन्हें राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार व अन्य कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत् में 20 साल पूरे किए हैं। अब सचिन क्रिकेट के लगभग सभी रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं, इसलिए आज वे मैदान पर जो भी करिश्मा दिखाते हैं, वह अपने आप में एक रिकॉर्ड बन जाता है।
Related article
Virat Kohli Biography in Hindi
Biography of Viswanathan Anand in Hindi
Biography of Abhinav Bindra in Hindi
Biography of Prakash Padukone in Hindi
Thank you for reading biography of Sachin Tendulkar in
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।