Sant Tukaram in Hindi संत तुकाराम
|Read about Sant Tukaram in Hindi language. Read Biography of Sant Tukaram in Hindi. कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए संत तुकाराम की जीवन परिचय हिंदी में। Learn about Sant Tukaram biography in Hindi in more than 400 words.
Information of Sant Tukaram in Hindi
संत तुकाराम उन महान् संतों में से एक थे, जिन्होंने ईश्वर को पाने के लिए पाखंड और आडम्बरों में उलझे लोगों को सच का मार्ग दिखाया। उन्होंने लोगों को बताया कि अपनी ज़िम्मेदारियों को छोड़कर कर्मकांड करने से ईश्वर को नहीं पाया जा सकता। उन्हें पाने का इकलौता तरीका उनके बनाए इंसानों से प्यार करना और उनकी सेवा करना है। यह भक्ति आंदोलन का दौर था और संत तुकाराम इस समय के महान् संतों में से एक थे।
संत तुकाराम की जन्म तिथि के बारे में इतिहासकारों में मतभेद है। उनका जन्मसमय 1568, 1577, 1598 या 1608 ई० में से एक माना जाता है। उनका जन्म महाराष्ट्र के पुणे शहर के पास बसे एक कस्बे देहू में हुआ बताया जाता है। उनके माता-पिता का नाम बोलहोबा और कनकाई बताया जाता है। उनकी पहली पत्नी की भयंकर अकाल के चलते कम उम्र में ही मृत्यु हो गई थी। उनकी दूसरी पत्नी से उन्हें तीन पुत्र संतू या महादेव, विथोबा और नारायण हुए। कहा जाता है कि अपनी पहली पत्नी की मृत्यु और दूसरी पत्नी द्वारा गरीबी को लेकर दिए जाने वाले तानों से वे इतने आहत हुए कि 21 साल की छोटी उम्र में ही अवसाद में चले गए। वे जीने की आशा छोड़ चुके थे, तब उन्हें एक सपने के माध्यम से ज्ञान की प्राप्ति हुई। सपने में चैतन्य महाप्रभु ने उन्हें अध्यात्म के पथ पर चलने को कहा और गुरुमंत्र दिया। उस पल से संत तुकाराम का जीवन बदल गया।
संत तुकाराम के प्रवचन ‘कीर्तने’ के नाम से जाने जाते हैं। उनकी मुख्य शिक्षा यह थी कि ईश्वर को पाने का सबसे अच्छा ज़रिया सबसे प्रेम करना और सबकी सेवा करना है। इसके लिए गृहस्थ जीवन त्यागकर तपस्या करने की आवश्यकता नहीं है। वे लोगों को सदा अच्छे कार्य करने की प्रेरणा देते थे। उनका मानना था कि आडम्बर और रीति-रिवाज ईश्वर तक पहुँचने का माध्यम नहीं, बल्कि उस मार्ग की बाधाएँ हैं।
Related article
Biography of Sumitranandan Pant in Hindi
Thomas Alva Edison biography in Hindi
Biography of APJ Abdul Kalam in Hindi
Thank you for reading Sant Tukaram in Hindi language. Give your feedback on this biography.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।