Saraswati Puja Essay in Hindi सरस्वती पूजा पर निबन्ध
|Know information about Saraswati Puja in Hindi (सरस्वती पूजा). Read Saraswati Puja Essay in Hindi सरस्वती पूजा पर निबन्ध.
सरस्वती पूजा पर निबन्ध Saraswati Puja Essay in Hindi
Saraswati Puja Essay in Hindi 150 Words
‘सरस्वती पूजा’ हिन्दुओं का प्रमुख त्यौहार है। इसे बसंत पंचमी के दिन मनाया जाता है। यह त्यौहार हर साल माघ महीने के पांचवें दिन (पंचमी) को मनाया जाता है। यह त्यौहार पूर्वी भारत, पश्चिम बंगाल में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। सरस्वती पूजा’ के दिन माँ सरस्वती की पूजा की जाती है।सरस्वती माँ विद्या की देवी मानी जाती है। इन्हे विद्यादायिनी और हंसवासिनी भी कहा जाता जाता है।सरस्वती पूजा के दिन माँ सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना की जाती है।
स्कूलों और कॉलेजों में यह दिन बढ़ चढ़ कर मनाया जाता है।लोग सुबह सुबह नहा धोकर तैयार हो जाते हैं।फिर देवी माँ की पूजा की जाती है।माँ को पुष्पांजलि अर्पित की जाती है।फिर सब लोग मिलकर प्रसाद ग्रहण करते है। सरस्वती पूजन के दिन स्कूल और कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। इस दिन छोटे बच्चों को सबसे पहला शब्द लिखना सिखाया जाता है। सरस्वती पूजा या बसंत पंचमी सभी लोगों में नए उत्साह लेके आती है।