Shok Samvedna Letter in Hindi शोक संदेश पत्र हिंदी
|Shok Samvedana Patra in Hindi. मित्र को पत्र जिसमें उसके पिता के आकस्मिक देहान्त पर सान्त्वना दी गई हो or मित्र की माता के आकस्मिक निधन पर एक संवेदना-पत्र लिखो। शोक संदेश पत्र इन हिंदी।
शोक संदेश पत्र हिंदी Shok Samvedna Letter in Hindi
1. Shok Samvedna Letter in Hindi
मित्र को पत्र जिसमें उसके पिता के आकस्मिक देहान्त पर सान्त्वना दी गई हो। Shok samvedna letter in Hindi.
112, माडल टाऊन,
फगवाड़ा।
10-8-19…
प्रिय मित्र सौरभ,
नमस्ते।
अभी-अभी आप का पत्र मिला। आपके पिता जी के अचानक देहान्त हो जाने का समाचार पढ़ कर पैरों तले जमीन खिसक गई। हृदय सन्न रह गया। विश्वास ही नहीं आ रहा है कि पिता जी अब हमारे बीच नहीं हैं। सचमुच यह आपके परिवार पर गहरा वज्रपात हुआ है। सभी छोटे-छोटे बच्चे और यह विपत्ति। पिता जी तो परिवार की नौका को मंझधार में छोड़ कर चले गए हैं। अचानक ही ऐसा कैसे हो गया है। समझ नहीं आता। अभी पिछले महीने ही तो मैं आप लोगों के पास आया था। हंसी-खुशी में ही दिन बीत गए थे। पिता जी कैसे हमें बच्चों की तरह बाते करते, चुटकले आदि सुनाते थे। उनका वही चेहरा मेरे सामने रह-रह कर आ रहा है। कभी सोचा भी न था कि यही हंसता-खेलता चेहरा एक ही मास में हम सब को रोता-बिलखता छोड़ अपनी जीवन-यात्रा समाप्त कर जाएगा। भगवान ने न जाने क्यों यह असहनीय दुःख दिया है। इस अवसर पर मनुष्य लाचार और बेबस हो जाता है।
अब तो भगवान से यही प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को सद्गति प्रदान करे और आपके समस्त दुःखी परिवार को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति दे।
शोकप्रस्त
क, ख, ग।
Letter for not Attending Marriage in Hindi
Letter to pay attention to studies in Hindi
Apology Letter to Father in Hindi
2. शोक संदेश पत्र हिंदी
मित्र की माता के आकस्मिक निधन पर एक संवेदना-पत्र लिखो। शोक संदेश पत्र इन हिंदी – Shok Samvedana Patra in Hindi
परीक्षा भवन
क।ख। केंद्र
इलाहाबाद
15-3-2008
प्रिय मित्र जॉन
सप्रेम नमस्कार! कल मुझे दुखद समाचार मिला कि तुम्हारी माताजी का अचानक देहांत हो गया है। सुनकर हृदय को गहरा आघात लगा। अभी परसों ही तो मैं उनके दर्शन करके लौटा हूँ। वे पूर्णतया स्वस्थ और प्रसन्न थीं। फिर न जाने, यह अनहोनी कैसे हो गई।
जॉन! इस गहरे दुख की घड़ी में अपने आप को सँभालना। मैं तुम्हारे कष्ट को समझ सकता हूँ। माँ के शीतल आँचल की कमी को अनुभव कर सकता हूँ। परंतु उस परमात्मा के सामने सब विवश हैं। ऐसा मान लेना, जिसने उन्हें दुनिया में भेजा था, उसी ने वापस अपने पास बुला लिया। परमात्मा ने माँ को अपनी शरण में ले लिया है। वह माँ की आत्मा को शांति दे तथा तुम्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दे।
तुम्हारा शोकाकुल मित्र
अरविंद
Letter to a friend admitted in hospital in Hindi
Letter to father for Mother illness in Hindi
Mitra ko Chot Lagne par Samvedna Patra in Hindi
Vastavik athva kalpanik vayuyan yatra ka varnan karte hue apne mitra ko patra in Hindi
हम आशा करते हैं कि आप इस पत्र/ शोक संदेश पत्र Shok Samvedna Letter in Hindi. Send your feedback through the comment box.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।