बहन की शादी के लिए निमंत्रण पत्र | Sister Marriage Invitation Letter in Hindi
|Read Sister Marriage Invitation Letter in Hindi. अपने दोस्त को अपनी बहन के विवाह समारोह में बुलाने के लिए पत्र। Letter to Friend for Inviting him on Sister Marriage. It’s so creative when you write
Sister Marriage Invitation Letter in Hindi
राहुल,
25, मॉडल टाउन,
दिल्ली.
30-12-2018
प्रिय मित्र राहुल,
तुम्हे जानकार बड़ी खुशी होगी कि मेरी बहन रूचि का विवाह अप्रैल 14 को तय हुआ है। आप इस समारोह में सादर आमंत्रित है। बारात दिल्ली में 14 अप्रैल को 8.00 बजे आयेगी। दुल्हन का पति एक डाक्टर है। वह स्वभाव में बहुत अच्छा है। मैं अपने सारे दोस्तों को अपनी बहन के विवाह समाहरोह में बुला रहा हूँ। हमने यह तय किया है कि विवाह समारोह को ओरचीड गार्डन में मनाये। मैं आशा करता हूँ कि तुम इस विवाह समारोह में अपने परिवार के साथ जरूर आओगे। अंकल और आंटी को मेरी तरफ से नमस्कार बोलना।
धन्यवाद,
तुम्हारा मित्र
वैवाहिक निमंत्रण-पत्र।
ऊँ श्री सत्य साईं राम
मान्यवर,
श्रीमती एवं श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल
अपनी सुपुत्री
आयु. रश्मि
एवं चि. राजीव
(सुपुत्र श्रीमती एवं श्री ज्ञान चन्द सिंगला, बठिंडा)
के
शुभ पाणिग्रहण संस्कार
की पावन बेला और गृहस्थ आश्रम में प्रवेश के शुभ अवसर पर नवयुगल के भावी वैवाहिक जीवन को अपने मृदुल आशीर्वाद द्वारा अनुग्रहीत करें।
विनीत :
दर्शनाभिलाषी : गोपाल कृष्ण अग्रवाल,
विनोद, नरेंद्र, बिपन, जगाधरी रोड,
सुबोध, धीरज, राजेन्द्र अम्बाला
गौरव एवं प्रवीण फोन 0171-661609
मांगलिक कार्यक्रम
बृहस्पतिवार : 29 अगस्त 20।।।।।।।।।।
स्वागत बारात : रात्रि 8।00 बजे
प्रीतिभोज : रात्रि 8।30 बजे
शुक्रवार : 30 अगस्त 20।।।।।।।
विदाई प्रात : बेला
विवाह स्थल : पैरामाऊंट पैलेस, संगरूर रोड, बठिंडा
Thank you for reading Invitation letter in Hindi. Send your feedback through the comment box.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।