माँ पर भाषण Speech on Mother in Hindi
|Today we are writing speech on Mother in Hindi or My Mother Speech in Hindi (माँ पर भाषण) for students of class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 and college students. Many viewers are searching for emotional speech on mother in Hindi language and Mothers day speech in Hindi. You can also use this speech on Mother Day in Hindi language or speech on my Mother in Hindi. Use any one or two quotes as per your requirements at the end of your My Mother Speech in Hindi. Read माँ पर भाषण Speech on My Mother in Hindi. इस short speech on Mother in Hindi को पढ़ कर आपको “माँ का महत्व” के बारे में जानकारी मिलेगी।
Speech on Mother in Hindi
“माँ” एक ऐसा अनमोल रत्न है जिसके बारे में शब्दों में बयाँ करना बहुत कठिन है। कहते है कि भगवान हर किसी के साथ नहीं रह सकते थे इसलिए उन्होंने माँ जेसे अनमोल रिश्ते को बनाया। इस दुनिया में “माँ” दुनिया का सबसे आसान शब्द है मगर इस नाम में भगवान खुद वास करते है। इस धरती पर “माँ” हमारा पहला प्यार, पहला शिक्षक और सबसे पहला दोस्त होती है। जब हम पैदा होते हैं तो हम कुछ नहीं जानते हैं और कुछ भी करने के लायक नहीं होते हैं, वो माँ ही होती है जो हमें अपनी गोद में लेती है।
पिता और माता इस दुनिया में भगवान के वो रूप हैं जो बिना किसी स्वार्थ के हमें पालते है, और अपना पूरा जीवन हमारे ऊपर न्यौछावर कर देते है, और हमेशा भगवान से यही दुआ मांगते हैं की हमारे बच्चे पर कोई आंच न आये और उसे दुनिया की हर खुशी और कामयाबी मिले। माँ के प्रेम को किसी भी एक दिन में बांध पाना बहुत मुश्किल है लेकिन फिर भी भारत सहीत पूरी दुनिया में मातृ दिवस प्रत्येक वर्ष मई माह के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। जिससे बच्चा माँ को वह प्यार और सम्मान दे सके जिसकी वह हकदार होती है।
अगर देखा जाए तो हर दिन माँ की पूजा की जानी चाहिए लेकिन माँ के महत्व और उनके त्याग के प्रतीक में यह दिन खास तौर पर मनाया जाता है।
“माँ बिना जिन्दगी वीरान होती है, तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिन्दगी में माँ का होना जरूरी है, क्यूंकि माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है…”
“वो बस माँ ही है जिसका प्यार कभी खत्म नहीं होता”
“भगवान न दिखाई देने वाले माता-पिता है, और माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान है…”
“न अपनों से खुलता है, न ही गैरों से खुलता है। ये जन्नत का दरवाज़ा है, माँ के पैरो से खुलता है…”
“सारी रौनक देख ली दुनिया की मगर जो सकून तेरे पहलू में है माँ वो और कहीं नहीं है…”
“मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊं। “माँ” से इस तरह लिपट जाऊं की बच्चा हो जाऊं…”
“स्वर्ग माँ के कदमों में है और पिता वास्तव में स्वर्ग का रक्षक है…”
“ईश्वर जरुर माँ जैसे दिखते होंगे…”
So this is the Mother Day special Speech in Hindi for Mother in Hindi which you all can use as Mother Day speech in School in Hindi. Don’t forget to comment “How much you like our Mother Day speech in Hindi.”
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अपनी Hindi in Hindi website के फेसबुक पेज को लाइक करे।