Start Up India Stand Up India Essay in Hindi स्टार्ट अप इंडिया स्टैंड अप इंडिया पर निबंध
|What is
Start Up India Stand Up India Essay in Hindi
स्टार्ट अप इंडिया स्टैंड अप इंडिया पर निबंध
16 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “स्टार्ट अप इंडिया” अभियान की शुरुआत की है। यह योजना उन सभी लोगो के लिए एक अहम योजना है जो अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है। सरकार ने स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ एहम कदम उठाए हैं जैसे इंडिया एस्पिरेशन फण्ड (India Aspiration Fund) और अटल इनोवेशन मिशन (Atal Innovation Mission) की शुरुआत भी हो चुकी है।
स्टार्ट अप इंडिया का उद्देश्य – इस योजना के माध्यम से सरकार का उद्देश्य रोजगार बनाना और देश के आर्थिक विकास को बढ़ावा देना इसमें शामिल है। सरकार उन् शिक्षित युवाओं को उत्साहित करेगी, जो पारंपरिक रुप से किसी भी बिज़नेस में शामिल नहीं है, ता ही वह उद्यमशीलता में जा सके। सरकार स्टार्टअप इंडिया के माध्यम से बिजनेस शुरू करने वालों के लिए एक बहुत ही आसान प्रतिक्रिया लायी है, जिससे नए व्यवसायी (First Generation) लोगो के लिए बिजनेस शुरू करना आसान हो जाएगा। उदवियो के प्रगतिशील विचारों को लाभ में बदलने के लिए सरकार ऊष्मायन केंद्र यानि इंक्यूबेशन सेंटर (Incubation Centers) की स्थापना करेगी। यह सेंटर एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस से जुड़े होंगे, बिजनेस प्लान तैयार करने में मदद करेंगे, नए विचारो (Ideas) को ढूंढने में मदद करेंगे और इसके साथ वित्त पोषण (Funding) में भी सहायक होंगे।
स्टार्ट अप इंडिया योजना के फायदे –
3 साल तक स्टार्ट अप यूनिट से होने वाली आमदन (Income) पर टैक्स छूट और जिसके साथ उसी यूनिट की कोई इंस्पेक्शन भी नहीं होगी, दस हजार करोड रुपए का फंड बनाया जाएगा जिसमें हर साल 2500 करोड़ का फण्ड स्टार्टअप्स को दिया जाएगा, 4 साल का 500 करोड़ रुपये का प्रतिवर्ष क्रेडिट गारंटी फण्ड स्टार्टअप्स के लिए बनाया जाएगा, स्टार्टअप्स के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत होगी, मोबाइल ऐप्प के जरिये छोटा इ-फॉर्म पेश किया जायेगा जिसमे रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था होगी, पेटेंट एप्लीकेशन फीस में 80 परसेंट की छूट होगी, पब्लिक और सरकारी खरीद में स्टार्टअप को छूट मिलेगी, स्टार्टअप के लिए फ़ास्ट एग्जिट पॉलिसी (Fast Exit Policy) बनाई जाएगी, इसके साथ ही (AIM) अटल इनोवेशन मिशन की शुरुआत हुई, जिसके तहत स्टार्ट अप को क्रिएटिव (Creative) बनाना होगा साथ ही इंटरप्रेन्योर के नेटवर्क को बढ़ाया जाएगा, स्टार्टअप्स को कई अन्य सुविधाएं भी दी जाएँगी और नवोन्मेष (Innovation) पर राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया जाएगा।
अभियान के सामने कुछ चुनौतियां भी है जैसे सरकारी विभागों के काम करने का तरीका हालांकि प्रधानमंत्री ने नए स्टार्टअप के लिए लाइसेंस परमिट रूल्स को खत्म करने की घोषणा की है लेकिन भारत के सरकारी विभागों में फाइल पास कराना इतना आसान नहीं होता है। इसके इलावा तमान तरह की मंजूरियां हांसिल करना भी नए उद्योगपतियों के लिए बहुत मुश्किलों से भरा है।
स्टार्ट अप को प्रोत्साहित करने के लिए व्यापार शुरू करना, इन्वेस्ट करना और प्रॉफिट मिलने की प्रतक्रिया आसान हो, इनके साथ साथ स्टार्ट अप के लिए सब्सिडी और टैक्स में छूट हो। छोटे और मध्यावि अकार के व्यापार को बढ़ावा देने से ही सरकार प्रोत्साहित कर सकती है, जैसा की सरकार कर भी रही है।
Other Hindi Essay
Saubhagya Yojana Essay in Hindi
Essay on Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana in Hindi
Sugamya Bharat Abhiyan Essay In Hindi
Ek Bharat Shreshtha Bharat in Hindi
Thank you for reading Start Up India Stand Up India Essay in Hindi. Now you can send us your essay on start up India in 250 words in Hindi in your own words through comment box and give feedback on Start Up India Stand Up India Essay in Hindi.
Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।