Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध

Students lets know about Swachh Bharat Abhiyan essay in Hindi or Essay on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi or Essay on Clean India in Hindi. स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध/ स्वच्छ भारत अभियान हिंदी निबंध/ स्वच्छ भारत अभियान निबन्ध हिंदी में। Prime Minister of India Narendra Modi has taken an initiative of Swachh Bharat Mission in Hindi and now this is the most frequently asked question in exams. As a student you should have a good knowledge of Swachh Bharat in Hindi. New topics like Swachata Abhiyan in Hindi. स्वछता अभियान निबन्ध/ स्वचछता अभियान पार निबन्ध। are prefered by examinar. Best out of all questions you will get Swachh Bharat essay in Hindi. Read Swachh Bharat Abhiyan essay in 500 words.

hindiinhindi Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi

Now it is the best time to know about Clean India essay in Hindi or some people called it ek kadam swachhata ki aur. You can give Swachh Bharat Abhiyan speech in 250 words or write a short paragraph on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi or essay on Swachh Bharat in examiner.

Swachh Bharat Abhiyan Essay in Hindi 250 Words

Swachh Bharat Abhiyan Nibandh – स्वच्छ भारत अभियान 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गाँधी की 145वीं जयंती पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया भारत सरकार का एक सफाई अभियान है। यह अभियान नई दिल्ली के राजघाट से शुरु किया गया था। यह एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है और भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही है जो की शहरों और गावों की सफाई के लिए आरम्भ की गयी है।

इस अभियान में प्रधानमंत्री जी ने सबसे पहले 9 मशहूर हस्तियों को शामिल किया है। इन 9 हस्तियों के नाम हैं:- अनिल अंबानी, सचिन तेंदुलकर, सलमान खान, बाबा रामदेव, प्रियंका चोपड़ा, कमल हासन, शशि थरूर, मृदुला सिन्हा और शाजिया इल्मी शामिल है। मोदीजी ने इन 9 लोगों को अन्य 9 लोगों को शामिल करने की बात कही है। इस प्रकार प्रधानमंत्री जी ने उन सभी लोगो एक श्रृंखला बनाने को कहा ताकि स्वच्छ भारत अभियान जल्द से जल्द पूरी हो जाए। इसके अलावा उन्होंने टीवी सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” की पूरी टीम को भी नॉमिनेट किया है।

स्वच्छ भारत अभियान का चुनाव भारत के लोगो के बीच में जागरूकता और सुधार लाने के लिए किया गया है। जैसा की कहा गया है जहाँ स्वच्छता होती है वहीं देवी देवताओं का वास होता है। स्वच्छ भारत अभियान या क्लीन इंडिया अभियान देश का सबसे बड़ा स्वच्छता अभियान है। भारत को स्वच्छ भारत बनाने का सपना महात्मा गाँधी जी ( बापू ) का था।

स्वच्छता केवल सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि यह हम सभी भारतवासियों की जिम्मेदारी है। स्वच्छ भारत अभियान का मुख्य उद्धेश्य है :- घर के आस – पास साफ़ सफाई रखना, हर एक घर में शौचालयों का निर्माण कराना, गावों ओर शहरों को स्वच्छ रखना, स्वच्छता के लिए लोगों में हमेशा जागरूक करते रहना, खुले में शौच को ख़तम करना, आम जनता के बीच शौचालयों के पर्योगो को बढ़ावा देना है। स्वच्छ भारत अभियान के एकमात्र उद्देश्य अपने देश को स्वच्छ और विकसित देश बनाना है।

Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi 300 Words

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आज़ादी से पहले कहा था की “स्वच्छता आजादी से अधिक महत्वपूर्ण है”, जिससे आप अंदाजा लगा सकते है की स्वच्छता हमारे जीवन मे के लिए कितनी महत्वपूर्ण है। भारत विकसित देशो में से एक है जिसको विश्व भर में स्वच्छता के नजरिये से अच्छा नहीं माना जाता। खुद भारत के नागरिक भी गन्दी स्थिति से अच्छी तरह परिचित है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सभी को साफ-सफाई और स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने पर पूरा जोर दिया था। किन्तु लोगो की काम रूचि होने के कारन यह प्रयास असफल रहा। भारत की आज़ादी के बाद भी कई परियोजनाएं बानी, पर जब तक भारत के नागरिक इन सरकारी योजनाओं मे अपनी भागीदारी नहीं देंगे तक तक भारत की स्तिथि बदलने वाली नहीं है।

भारत की संसद को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जून 2014 में कहा था कि एक स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया जायेगा जो भारत को स्वच्छ करके राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि होगी। यह महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर 2019 में हमारे तरफ से श्रद्धांजलि होगी। महात्मा गांधी के इस सपने को पूरा करने के लिए हमारे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने महात्मा गांधी के जन्मदिन (2 अक्टूबर 2014) पर स्वच्छ भारत अभियान नामक एक अभियान शुरू किया। इस अभियान का लक्ष्य 2019 तक है महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती है।

स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत महात्मा गांधी के जन्म तरीक से हुई जिसकी समापन की तरीक वर्ष 2019 में यही है। इस स्वच्छ भारत आंदोलन में भारत की सरकार के साथ भारत के नागरिक भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। स्वच्छ भारत मिशन के पीछे कई लक्ष्य है जैसे कि देश भर में शौचालय की सुविधा देना और सभी देश वासियो की अस्वस्थ आदतो को समाप्त करना है। स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत 25 सितंबर 2014 में हुई जिसमे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क की सफाई की, जिसकी पूरे विश्व भर में सराहना की जा रही है।

Swachh Bharat Abhiyan Essay In Hindi 350 Words

स्वच्छ भारत अभियान एक राष्ट्रीय मुहीम है जो भारत सरकार द्वारा स्थापित किआ गया है। स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत देश के 15 वे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 2 अक्टूबर 2016 को नयी दिल्ली के वाल्मीकि बस्ती से की गयी। स्वच्छ भारत अभियान के दो और नाम भी दिए गए है भारत मिशन और स्वछता अभियान।

स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए भारतीय सरकार ने बहुत कदम उठाए जैसे प्रतियोगिताएं, घर-घर कचरा पात्र रखवाना, शौचालय निर्माण के लिए राशि देना। स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य भारत को 2019 तक स्वच्छ बनाना, हर भारतवासी को शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर खुले में शौच को पूरी तरह खत्म करना, बेकार के शौचालयों को फ्लशिंग शौचालयों में परिवर्तित करना, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना। इस अभियान की सफलता के लिए कुछ कानून भी बनाए गए और अस्वच्छता फैलाने वालों को जुर्माना भी लगाया है।

भारत सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन को दो भागों में बनता है – प्रथम स्वच्छ भारत मिशन (शहरों के लिए) और दूसरा स्वच्छ भारत मिशन (गांवो के लिए)। सरकार ने शहरी क्षेत्रों के स्वच्छ भारत मिशन में 1.04 करोड़ परिवारों को लक्षित करते हुए 2.5 लाख सामुदायिक शौचालय, 2.6 लाख सर्वजनिक शौचालय और प्रत्येक शहर में एक ठोस अपशिष्ट प्रबंध की व्यवस्था की है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मोदी जी ने स्वच्छ भारत अभियान को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए स्वच्छ भारत कोष का निर्माण किया जिसके द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के लिए फंड एकत्रित किया जाता है।

स्वच्छ भारत अभियान से देश को आर्थिक और सामाजिक लाभ होने के कुछ अनुमान लगाए जा रहे हैं जैसे रोज़गार के अवसरों में बढ़ोतरी, जीडीपी विकास दर में बढ़ोतरी, दुनिया के पर्यटकों का भारत में आगमन बढ़ना, मृत्यु दर ने कमी, बीमारियों में कमी, अंतरराष्ट्रीय निवेशको में वृद्धि इत्यादि।

यह सुनिश्चित लग रहा है की भारत 2019 तक स्वच्छता मिशन को साकार करेगा और एक स्वच्छ भारत का निर्माण होगा। इसके लिए सभी भारतीयों का सहयोग करना होगा।

“हमको पूरे करने हैं वो स्वछता के सपने गांधी जी ने देखे थे जो अंतमर्म में अपने”

Other Hindi Essay

Essay on Bal Swachhta Abhiyan in Hindi

Essay on cleanliness in Hindi

Difference Between City Life Vs Village Life essay in Hindi

Essay on Chandigarh in Hindi

Mohalle Ki Safai Ke Liye Patra in Hindi

 Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *