Udaan Yojana in Hindi Essay उड़ान योजना पर निबंध हिंदी में

उड़ान योजना पर निबंध Udaan Yojana in Hindi Essay – कक्षा 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के बच्चों और विद्यार्थियों के लिए उड़ान योजना पर निबंध हिंदी में।

Udaan Yojana in Hindi – उड़ान योजना पर निबंध

hindiinhindi Udaan Yojana in Hindi Essay

Udaan Yojana in Hindi 300 Words

“उड़े देश का आम नागरिक”

परिचय

नई दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्री श्री पी अशोक गजपति राजू के द्वारा क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़े देश का आम नागरिक का शुभारम्भ किया गया। जिसका उद्घाटन प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 27 April 2017 किया गया। जिसका उद्देश हवाई यात्रा को सस्ता करना है। इसके तहत हवाई जहाज से 500 किलोमीटर के 1 घंटे के सफर की कीमत 2,500 रखी गई है।

मुख्य भाग

उडान योजना के तहत शिमला से दिल्ली की पहली Flight का उद्घाटन प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 27 April 2017 किया गया। इस महत्वाकांक्षी Scheme का उदेस्य हवाई उड़ान को छोटे शहरों तक पहुंचाना और इसे किफायती और सस्ता बनाना है। मोदी सरकार की योजना के तहत देश के कम इस्तेमाल होने वाले 50 हवाईअड्डे को प्रयोग करना है।

उड़ान स्कीम योजना के लाभ

यह विश्व की अपने किस्म की पहली योजना है जो क्षेत्रीय हवाई मार्गों पर किफायती और आर्थिक रूप से व्यावहारिक उड़ाने प्रस्तुत करेंगी.

• इस सेवा के अंतर्गत किराया कम होगा ताकि विमान सेवा से वंचित क्षेत्रों तक भी पहुंचा जा सके.
• योजना के तहत ऐसी उड़ानों में 50 प्रतिशत सीटों के लिये किराया सीमा 2,500 रपये होगा और शेष के मामले में यह बाजार आधारित कीमत व्यवस्था पर आधारित होगा
• सेवा प्रदाता एयरलाइंसों को नए मार्ग और अधिक यात्री मिलेंगे.
• उड़ान योजना में सेवा रहित और क्षमता से कम सेवा वाले देश के हवाई अड्डों को वर्तमान हवाई पट्टियों तथा हवाई अड्डों का पुनरोद्धार कर कनेक्टविटी प्रदान करना है।

विमान से 500 किलोमीटर की एक घंटे की यात्रा तथा हैलीकॉप्टर से 30 मिनट की यात्रा के लिए किराये की सीमा 2,500 रूपये होगी।

निष्कर्ष

इस योजना का लक्ष्य देश के आम आदमी को हवाई यात्रा के अवसर प्रदान करना है। भारत में औसत आदमी ध्यान में रखते हुए और हवा के माध्यम से छोटे शहरों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए, उड़ान योजना शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से व्यापार बढेगा और वाणिज्य तथा पर्यटन का विकास होगा।

More Essay in Hindi

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Essay in Hindi

Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi Essay

Essay on Pradhan Mantri Mudra Yojana in Hindi

Sansad Adarsh Gram Yojana Essay in Hindi

Essay on Foreign Direct Investment in Hindi

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *