Vidyalaya Mein Pani Ki samasya Hetu pracharya ko Patra in Hindi
|Vidyalaya Mein Pani Ki
Vidyalaya Mein Pani Ki samasya Hetu pracharya ko Patra in Hindi
अपने विद्यालय में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
परीक्षा भवन
जोधपुर, राजस्थान
दिनांक 06-07-20XX
सेवा में
प्रधानाचार्यां महोदया
केंद्रीय विद्यालय
जोधपुर, राजस्थान
विषय – पानी की समुचित व्यवस्था हेतु पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपका ध्यान अपने विद्यालय की पानी की अव्यवस्था की ओर दिलाना चाहती हूँ। मैं छात्र संघ की प्रतिनिधि के रूप में आपको यह बताना चाहती हूँ कि यहाँ पीने के पानी की व्यवस्था बहुत ही खराब है। इतने बड़े विद्यालय में मात्र पाँच नल हैं, जहाँ से लगभग 2000 विद्यार्थी पानी पीते हैं। गरमियों में तो नल पर छात्रों की भीड़ लग जाती है। प्यास से व्याकुल बच्चे एक-दूसरे को धक्का देते हुए अपनी बारी की प्रतीक्षा करते हैं। कई बार तो आधे-आधे घंटे तक पानी के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ती है। इससे पढ़ाई का नुकसान तो होता ही है, शिक्षक से डाँट भी पड़ती है। कृपया आप विद्यार्थियों की संख्या एवं आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए कम से कम पाँच और नलों की व्यवस्था करवा दीजिए। इससे सभी विद्यार्थियों को बहुत राहत मिलेगी।
धन्यवाद सहित
भवदीया
क, ख, ग,
कक्षा-आठवीं ‘स’
Essay on importance of water in Hindi
Essay on water pollution in Hindi
Rain water harvesting essay in Hindi
Letter on Tree Plantation in Hindi
Essay on Globalization in Hindi
Thank you for reading. Do not forget to give your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।