Vikas Gupta Biography in Hindi Wiki, Age, Producer, wife and Net Worth
|Know about Vikas Gupta biography in Hindi. Who is Vikas Gupta? Vikas Gupta is popularly known as Vikas Gupta producer wiki. Today we are going to talk about Vikas Gupta biography wiki. People want to know about
Vikas Gupta Biography in Hindi
विकास गुप्ता टेलीविज़न जगत में प्रोडूसर,स्क्रीन राइटर, अभिनेता आदि के रूप में बहुत सारे काम करते हैं। विकास गुप्ता “क्योंकि सास भी कभी बहू थी”, “महाभारत”, “किस देश में है मेरा दिल” अादि बहुत सारे टेलीविजन शो में कार्य कर चुके हैं। विकास गुप्ता ने अपने कैरियर की शुरुआत बालाजी टेलीफिल्म में क्रिएटिव हेड के रूप में की। विकास बहुत ही छोटी उम्र से टेलीविजन इंडस्ट्री में काम करते आ रहे हैं जिसकी वजह से विकास टेलीविज़न स्क्रीन की बहुत जानी- मानी हस्ती बन चुके है।
विकास ने राय यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की और वर्ष 2010 में इन्होंने विजुअल आर्टिस्ट के तौर पर काम किया। जिसके बाद उन्होंने बालाजी टेलीफिल्म के लिए ट्रेनी के तौर पर काम किया। इनकी मेहनत और लगन के कारण इसी प्रोडक्शन हाउस ने विकास को क्रिएटिव हेड का काम दे दिया। जिसके बाद उन्होंने खुद को प्रोड्यूसर के रूप में स्थापित किया। इनकी अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम “लास्ट बॉय प्रोडक्शन” था, जिस के बैनर तले इन्होंने “गुमराह”, “यह है आशिकी” जैसे बहुत सारे टेलीविजन सीरीज को प्रोड्यूस किया। इनके बहुत सारे शोज युवाओं में बहुत मशहूर हुये। विकास गुप्ता “बालाजी टेलीफिल्म” की प्रोडूसर “एकता कपूर” के बहुत अच्छे दोस्त हैं। इनके अलावा इनके संबंध दिव्यंका त्रिपाठी के साथ बहुत मधुर है। विकास गुप्ता उन भारतीय टीवी इंडस्ट्री के एक ऐसे कामयाब सदस्य में से हैं, जिन्होंने बहुत ही कम समय में एक बेहतरीन मुकाम हासिल किया है।
असली नाम – विकास गुप्ता
उपनाम – विकास
पेशे – निर्माता, पटकथा लेखक
आयु – 30 वर्ष
जन्म तिथि – 7 मई 1 9 87
जन्मस्थान – देहरादून, उत्तराखंड, भारत
राष्ट्रीयता – भारतीय
स्टार साइन / राशि चक्र साइन – वृषभ
जाति – ज्ञात नहीं है
गृहनगर – देहरादून, उत्तराखंड, भारत
डेब्यू प्रोडक्शन: गुमराः मासूमियत का अंत (2012-2016)
पटकथा लेखन: मुझमे मेरी परिवार से बचाओ (2011)
बिग बॉस 11 के दौरान विकास गुप्ता और बिग बॉस के दूसरे प्रतिभागी “शिल्पा शिंदे” के बीच बहुत विवाद विवाद हो रहे हैं। इससे पहले इनका संबंध अभिनेत्री “पार्थ समंथा” के साथ बताया गया था और ऐसा कहा जाता है कि यह दोनों एक सीरियस रिलेशनशिप में हैं।
Thank you for reading. Hope you got eveything about Vikas Gupta biography in Hindi. If you need to add value in this aritcle write for us and let us know your feedback.