Letter of Congratulation to a Friend on his Birthday in Hindi
|Write a Letter of Congratulation to a Friend on his Birthday in Hindi. Write a letter wishing birthday in Hindi for all students of class 1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10, 11 and 12. After reading this you can write a letter in your own words and impress
Letter of Congratulation to a Friend on his Birthday in Hindi
1. जन्मदिन पर बधाई देते हुए पत्र
147, माल रोड,
शिमला।
दिनांक :20-08-20…….
प्रिय मित्र शशि,
सप्रेम नमस्कार।
अगामी 19 अक्तूबर को तुम्हारे जन्म-दिवस के शुभ अवसर पर मेरी ओर से तुम्हें हार्दिक बधाई । मेरी शुभ कामनाएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं। उपहार स्वरूप “कैन्ट पापुलर शब्दकोष” मैं आपको भेज रहा हूँ। आशा है, तुम इसे पसन्द करोगे और तुम्हारे लिए यह उपयोगी सिद्ध होगी।
पुन: हार्दिक बधाई एवं समस्त मंगलकामनाओं सहित,
तुम्हारा मित्र,
सुधीर
Pratham aane par mitra ko badhai patra
2. जन्मदिन पर बधाई देते हुए पत्र
तुम बाँसवाड़ा, अमृतसर के मकान नं. 238 में रहने वाले बृजेश मित्तल हो। अपने मित्र संजय पुरोहित के जन्म-दिन पर शुभकामना-पत्र लिखो।अथवा मित्र को उसके जन्मदिन पर शुभकामना-पत्र लिखो।
बृजेश मित्तल
238, बाँसवाड़ा
अमृतसर
दिनांक : 10-8-2008
प्रिय संजय
जन्म-दिन मुबारक हो। हम लड़ते हैं झगड़ते हैं लेकिन फिर भी सबसे अच्छे दोस्त हैं जो कभी अलग नही हो सकते I एक दूसरे के बिना हमारी ज़िन्दगी कभी पूरी नही होती I यही तो सच्चे मित्रो का रिश्ता होता है और आज के दिन ये रिश्ता बना था जब तुमने जनम लिया थाI जनम दिन मुबारक हो मेरे मित्र को।
तुम्हारे जीवन का यह अठारहवाँ साल उमंग, मस्ती, प्रेम और सफलता से भरा-पूरा हो। तुम जीवन की ऊँचाइयों को छुओ। मेरी शुभकामना स्वीकार करो।
तुम्हारा
बृजेश
More Hindi Letter
Letter to father about summer vacations
Pariksha Me Asafal Mitra Ko Patra in Hindi
Griha Pravesh Invitation Letter in Hindi
Letter to a friend admitted in hospital in Hindi
Board ki Pariksha me Pratham aane par Badhai Patra
Thank you for reading. Do not forget to give your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।