Yugm Shabd युग्म शब्द
|युग्म शब्द (Yugm Shabd) – दो पर्यायों के मेल से या दो विपरीतार्थकों के मेल से या दो सार्थक-निरर्थक शब्दों के मेल से भी नए शब्दों का निर्माण होता है। ऐसे शब्द को युग्म शब्द (Yugm Shabd) कहते हैं। कुछ ऐसे शब्द होते हैं जो उच्चारण एवं लेखन में काफ़ी समानता लिए हुए होते हैं किन्तु थोड़ी सी भिन्नता से भी उनके अर्थ नितांत अलग – अलग होते हैं। नीचे तीनों प्रकार के युग्मों Yugm Shabd के उदाहरण दिए जा रहे हैं –
- (1) पर्याय या पर्यायवत् युग्म
- (2) विपरीतार्थक युग्म
- (3) सार्थक – निरर्थक युग्म
युग्म शब्द Yugm Shabd in Hindi
(1) – पर्याय या पर्यायवत् युग्म – ऐसे युग्मों के दोनों अंश परस्पर पर्यायवाची या पर्याय से होते हैं। जैसे –
युग्म और संयोजित शब्द
काम-काज = काम (कार्य) + काज (कार्य)
जान-पहचान = जान (जानना) + पहचानना (जानना)
बाल-बच्चे = बाल (बालक) + बच्चे (बालक)
बड़े-बूढ़े = बड़े (बड़ी आयु के) + बूढ़े (बड़ी आयु के)
इस तरह के अन्य शब्द हैं – जैसे-तैसे, देख-भाल, नहा-धोकर, मोटा-ताजा, सीधा-सादा, सुना-सुनाया, मंगल-कुशल, लड़ते-झगड़ते, चलते-फिरते, गाते-बजाते, सोच-समझकर, हिलना-डुलना, जहाँ कहीं, बैठे-ठाले, कुशल-क्षेम, धन-दौलत, दाल-रोटी, अन्न-जल, आचार-विचार, कागज-पत्र, जीव-जंतु, मार-पीट, हृष्ट-पुष्ट, फटा-पुराना, भरा-पूरा, भूला-भटका।
(2) – विपरीतार्थक युग्म – ऐसे युग्मों के दोनों पद परस्पर विपरीतार्थक शब्द या विपरीत लिंग होते हैं। जैसे
युग्म और संयोजित शब्द
आना-जाना = आना + जाना (विपरीत कार्य)
इधर-उधर = इधर + उधर (विपरीत दिशा)
जीवन-मरण = जीवन + मरण (विपरीत स्थितियाँ)
बच्चे-बूढ़े = बच्चे + बूढ़े (विपरीत वय)
लड़का-लड़की = लड़का + लड़की (विपरीत लिंग)
इसी प्रकार के अन्य उदाहरण देखिए –
आगे-पीछे, जहाँ-तहाँ, आर-पार, थोड़ा-बहुत, दिन-रात, पाप-पुण्य, भला-बुरा, लेन-देन, सुख-दुख, आवागमन, हानि-लाभ, उतार-चढ़ाव, हँसना-रोना, जीना-मरना, ठंडा-गरम, नर-नारी, स्त्री-पुरुष, भाई-बहन, मामा-मामी, देश-विदेश, आगा-पीछा, धर्म-अधर्म, गुण-दोष, जय-पराजय।
(3) – सार्थक – निरर्थक युग्म
ऐसे युग्मों में प्रायः एक पद सार्थक होता है तथा दसरा पद निरर्थक होता है। जैसे –
‘अता-पता’ में ‘पता’ सार्थक शब्द है तो ‘अता’ निरर्थक।
इन दोनों पदों को मिलाकर एक नया सार्थक शब्द बन गया है।
अन्य उदाहरण देखिए –
अट-सट, अनाप-सनाप, भीड़-भाड, चुप-चाप, हटा-कट्टा, गाली-गलौज, टाल-मटोल, इने-गिने, अता-पता, अड़ोसी-पड़ोसी, ढूंढ-ढाँढ़, ऊट-पटांग, हक्का-बक्का, अंड-बंड, आमने-सामने, आस-पास, काग़ज़-वागज, चाय-वाय, पानी-वानी, पूछ-ताछ, मिठाई-विठाई।
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे। Stay connected with us to know more about युग्म शब्द (Yugm Shabd) only on HindiinHindi.com